अब मुझे कुरबां अपनी ही फ़िक्र ...


अब मुझे कुरबां अपनी ही फ़िक्र है ,
मैं भला किसी को कैसे बुरा कहूँ |
मगर नहीं वजूद मेरा झुका हुआ ,
मैं भला उसको कैसे बेसुरा कहूँ |
अब नहीं मुझे किसी का खौफ रहा ,
क्या कहूँ , किसको यूँ आमिरा कहूँ |
तेरी पारसाई क्यों न चली जाए ,
अपने आपको यूँ न , अनवरा कहूँ |
सकूने दामन् अब थाम ले ' अनथक '
जब जाऊं जहाँ से, सरवरा कहूँ |
- राम पाल श्रीवास्तव ' अनथक '
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment